विन्ध्य वसुंधरा के शीर्ष रेवाखंड के महत्वपूर्ण जनपद गंगेव में नव सहस्त्राब्दि के सुप्रभात में उच्च शिक्षा के अप्रतिम प्रतिष्ठान श्रीयुत महाविद्यालय गंगेव की स्थापना श्रीयुत शिक्षा समिति द्वारा की गई | शिक्षा के इस प्रतिष्ठान का औपचारिक उद्घाटन तत्कालीन मध्यप्रदेश के अध्यक्ष श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी की गरिमामय उपस्थित में संपन्न हुआ | समरोह को संबोधित करते हुए श्रीयुत तिवारी ने कहा कि “ मेरी इच्छा है कि यह महाविद्यालय उच्च शिक्षा के मानदंडो का पूरा करते हुए छात्रो को उत्क्रिस्ट शिक्षा प्रदान करने हेतु आदर्श महाविद्यालय के रूप में प्रतिष्ठित हो | “
महाविद्यालय के पूर्ण सुबिधा युक्त नवनिर्मित भवन का लोकार्पण प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह ने महाविद्यालय परिसर में आयोजित अमृत महोत्सव (१७ सितम्बर २००१) के अवसर पर किया | इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी उच्च शिक्षामंत्री रत्नेश सालोमन, रीवा जिले के प्रभारी मंत्री हजारीलाल रघुवंशी, सांसद श्री सुन्दरलाल तिवारी, पूर्व मंत्री महाराजा पुष्पराज सिंह, पूर्व कुलपति प्रो. व्ही.सी. सिन्हा, कुलसचिव डॉ. राम्सुमन पाण्डेय, जैसे महत्वपूर्ण व्यक्तियों की उपस्थित गरिमामय रही |